Home उत्तर प्रदेश परिंदा भी पर नही मार पायेगा ऐसी है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था

परिंदा भी पर नही मार पायेगा ऐसी है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था

25
0

देर रात भोजला मंडी पहुंचे एसएसपी लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बैरियरो को किया चैक, संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो दर्जन से अधिक लिए हिरासत में पूछताछ की, होटल ढाबे चैक किए

झांसी। विधान सभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पूरी तरह से पुलिस तैयार है। मतगड़ना स्थल पर परिंदा भी पर नही मार पाएगा ऐसी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई। देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी ने होटल ढाबे, बैरियर तथा तैनात पुलिस कर्मियों को चैक किया। साथ ही बैरियर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना ने देर रात जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में दिनांक 10.03.2022 को होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भोजला मंडी मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को चेक करते हुए सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश गये । एसएसपी के निर्देशन जनपद में चेकिंग अभियान चालाया गया जिसमें 42 स्थानो को सील कर 1055 आने जाने वाली गाड़ीयों को चेक किया गया तथा होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि को चेक किया गया आज भी अभियान जारी रहेगा । एसएसपी ने रात्रि ड्यूटी में थानों से लगे कर्मचारीयों को चेक किया गया तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया । एसएसपी के निर्देशानुसार होटल/ढाबो के साथ साथ मतगणना स्थल / स्ट्रांगरुम की ओर आने – जाने वाले सातों रास्तों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरियर लगाये गये है तथा हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है तथा रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है । एसएसपी ने देर रात्रि में मतगणना स्थल जाने वाले सभी रास्तों पर लगे बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं पीआरवी को चेक किया गया एवं मतगणना स्थल के अन्तर तैनात फोर्स को चेक किया गया और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये एवं वहां पर सभी पार्टियों के एजेन्ट से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । एसएसपी ने जनपद के पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर संबंधित को थाने पर लाकर पूछताछ की जाए एवं किसी भी प्रकार कि दुष्प्रवित्ति की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए जिसके क्रम में आज रात को 27 संदिग्धों को थाने लाकर पूछ ताछ की गयी तथा 22 को पाबंद करने की कार्यवाही की गयी है । महोदय के निर्देशानुसार आज भी अभियान जारी रहेगा ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here