Home Uncategorized कोर्ट से स्टे के बाद भी दबंगो ने किया निर्माण शुरूपरिजन कर...

कोर्ट से स्टे के बाद भी दबंगो ने किया निर्माण शुरूपरिजन कर थे बेटी की विदाई, दबंगो ने बना डाली दीवार

25
0

झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाहर उन्नाव गेट में न्यायालय से स्टे होने के बाद भी विवाह समारोह में व्यस्तता का फायदा उठाकर दबंगो ने पहले तो दरवाजे में लाते मारकर गाली गलोज कर महिलाओं को डराया धमकाया इसके बाद विवादित स्थल पर दीवार बनाना भी शुरू कर दिया।
बाहर उन्नाव गेट निवासी पीड़ित विष्णु कुशवाहा ने बताया कि भगवान दास व उसके पुत्र नारायण दास व सुरेश दबंग व झगड़ालू किस्म के लोग हैं जो कि अवैध कब्जा कर निर्माण करना चाहते हैं, जिसके सम्बन्ध में एक वाद नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय द्वारा मौके पर यथा स्थिति का आदेश दिया गया है। उसने बताया कि विगत दिवस उसकी बहन की शादी थी।रात में परिवार के सभी लोग विवाह घर में थे, घर पर कुछ महिलाएं थीं तभी उक्त पिता पुत्र करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ उसके घर पहुंचे और गाली गलोज कर दरवाजे में लाते मारी , भयभीत महिलाओं ने दरवाज़ा नहीं खोला तो सभी बाद में देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए। इसके बाद विवाह घर में आज जिस समय बहन की विदाई की रस्में चल रही थी मौके का फ़ायदा उठाकर उक्त दबंगो ने विवादित स्थल पर दीवार भी खड़ी कर दी। जबकि न्यायालय द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार से निर्माण कार्य नहीं किये जाने व यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here