झांसी। सामान लेकर घर जा रहे युवक को रास्ते में खड़े दबंगों ने रोक कर जमकर मारपीट की। शोर शराबा सुनकर उसे बचाने परिजनों को दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे घटना में दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के चार दिन गुजरने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित परिवार आज एसएसपी की शरण में पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी सुमित्रा पत्नी हजारी लाल अहिरवार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की 11 जुलाई को उसका पुत्र पवन समान लेकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में खड़े दबंगों ने उसे रोक लिया और अकारण ही लात घुसो से उसकी मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर बचाने गए घर के लोगों को भी दबंगों ने लाठी डंडा ओर पत्थर मारकर हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया की घटना की लिखित सूचना देने के चार दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की ओर न ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही की। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






