झांसी। पंद्रह दिन पूर्व लापता हुई छात्रा का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही इस पूरे प्रकरण में जब पुलिस हरकत में आई तो शहर के बड़े चिकित्सक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।जानकारी के मुताबिक सीपरी थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड निवासी विश्विद्यालय की छात्रा 10 जुलाई को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं नही लगा तो परिजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर छात्रा का अपहरण करने के आरोप में आकाश मिश्रा, उसकी मां अनिता मिश्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना को आज पंद्रह दिन गुजर गए लेकिन आज तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल सका। पंद्रह दिन बाद भी बेसूराग छात्रा का सुराग न लगने पर परिजनों का हल बुरा हो गया है। परिजन लगातार गुहार लगा रहे आखिर उसकी पुत्री कहा गई। वही सूत्र बताते है की जब पुलिस की विवेचना में नाम जद आरोपी सहयोग नही कर रहे थे तो पुलिस ने शहर के एक बड़े चिकित्सक से भी संपर्क किया था। पुलिस की रडार पर अब बड़ा चिकिसक भी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






