Home उत्तर प्रदेश स्वच्छ सुरक्षित झांसी के लिए पर्यावरण जरूरी हुई बैठक

स्वच्छ सुरक्षित झांसी के लिए पर्यावरण जरूरी हुई बैठक

30
0

झांसी। आज कललोक भारती ( लोक कल्याण के कार्य मे सक्रिय संघ के विभिन्न संघटनो मे से एक )द्वारा बुंदेली पर्यटन प्रकति के अंतर्गत झाँसी उत्तम नगर अभियान मे अपनी धरोवर को सुरक्षित स्वच्छ करने व पर्यावरण के अनुकूल करने के लिए झोकन बाग़ इस्मारक मे 13 अगस्त को प्रसावित पौधा रोपण कार्यक्रम के लिए एक बैठक आज शाम 5 बजे जयकिशन प्रेमानी द्वारा रखी गयी जिसमे आचार्य धर्मेश जी द्वारा पूरी रूप रेखा पतंजलि के रविकांत दुबे जी के संयुक्त अध्यस्ता मे रखी गयी जयकिशन ने बताया पूर्व मे वीरांगना मानवती की समाधी पर भी स्वक्छता अभियान चलाकर धरोवर को स्वक्छ किया गया व पिछले तीन सालो से दीप प्रचलित किये झाँसी की धरोवर को सुराखित रखने का आह्वान के साथ ही झोकन बाग़ इस्मारक का प्रस्ताव रखा जिसे ज्यादातर सामाजिक व्यापारिक संघठन ने इस अभियान मे अपनी बगीदारी की सहमति दी जल्द की इस इस्मारक पर स्वक्छता का अभियान चलाया जायेगा बैठक मे झोकन बाग़ के संरक्षक मुकेश अग्रवाल जीतेन्द अग्रवाल संघठन मंत्री कैलाश अग्रवाल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी सुनील हिरवानी इनवॉइरमेंट को चेयरपर्सन वसुधा प्रेमानी नानक आदि उपस्तिथि रहे व हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया आभार झोकन बाग़ के पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री जयकिशन प्रेमानी ने प्रकट किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here