झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत देर शाम घर में घुसकर एक दबंग ने युवक पर डंडों से हमलाकर लहू लुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक आवास विकास बी ब्लॉक में रहने वाले अतुल दुबे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की शाम वह घर के अंदर बैठा था। तभी क्षेत्र का रहने वाला दबंग युवक अर्श सिद्धकी हाथ में डंडा लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके सर में चोट लग गई और वह लहू लुहान हो गया। आरोप लगाया कि दबंग ओर उसके साथी घटना को अंजाम देकर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने घायल अतुल दुबे की तहरीर पर आरोपी अर्श सिद्धकी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






