
झांसी। मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के द्वारा वर्ष 2025 हेतु जनपद में लगभग 01 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष वृक्षारोपण स्थलों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित किया जाना है। आज मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कलेक्टर नवीन सभागार में जियो टैगिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक किए गए लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं की है वह तत्काल 07 दिवस के अंदर शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पौधों का रखरखाव बेहतर हो, ताकि वह जीवित रहे, इस कार्य में हीला हवाली करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष किया गया वृक्षारोपण शत- प्रतिशत जीवित रहे, इसे भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा काल माह जुलाई-2025 में अन्य विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण का अंतर्विभागीय स्थलीय सत्यापन कराए जाने हेतु टीम का गठन कर दिया गया है, उन्होंने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि जल्द ही सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने वर्षाकाल-2024 में विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण की अद्यावधिक स्थिति/जीवित पौध की सूचना की समीक्षा करते हुए नगर विकास एवं उद्योग विभाग द्वारा सूचना देने पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने लगभग दो दर्जन से अधिक विभागों को अब तक जीवित पौधों की सूचना ना देने पर नाराजगी व्यक्त की और एक हफ्ते में किए गए वृक्षारोपण के सापेक्ष जीवित पौधों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
तदपश्चात् मुख्य विकास अधिकारी ने कतिपय विभागों द्वारा जियो टैगिंग के कार्य में संतोषजनक प्रगति न किये जाने के कारण उच्च स्तर पर जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा में जनपद झांसी की प्रदेश स्तर पर अत्यन्त खराब स्थिति है, जिससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। छवि को सुधारने के लिए समस्त विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार जियो टैगिंग कार्य की प्रगति को देखा, उन्होंने सबसे कम रलवे 10 प्रतिशत, आवास विकास विभाग 15.83 प्रतिशत, परिवहन विभाग 27.81 प्रतिशत, जल शक्ति विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन 30.12 प्रतिशत, पशुपालन विभाग 38.49 प्रतिशत एवं गृह विभाग 43.07 प्रतिशत रहने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी विभागों को 07 दिन का दिया और ताकीद करते हुए निर्देश दिए कि समस्त विभाग उक्त कार्य में रूचि लेते हुए तत्काल शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में विलुप्त हो रही नदियों के पुनर्जीवन के लिए नदी किनारे किए जा रहे वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए पहुँज नदी के जीर्णोद्धार की जानकारी दी और बताया कि सिंचाई विभाग को नोडल बनाया गया है। उन्होंने किए जाने वाली कार्य की डीपीआर बनाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्या ने उपस्थित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में कराए गए विभाग द्वारा पौधा रोपण की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि किए गए पौधरोपण का सत्यापन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कराये गये वृक्षारोपण सत्यापन के दौरान सभी पौधे जीवित हों इसे प्राथमिकता से सत्यापित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 महेन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


