
झांसी। परिवहन विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 15 से 31दिसंबर तक आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दिनांक 31.07.2023 को परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा, पखवाडा का समापन समारोह की गोष्ठी की गयी। इस अवसर पर उपनिदेशक अर्थ एंव संख्या एस एन त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रमात पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिह, यातायात निरीक्षक उपाकान्त ओझा, यात्री / मालकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, ए०आर०एम० श्री डी०एन० श्रीवास्तव, संभागीय निरीक्षक (प्रावि०) संजय सिंह यातायात उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह एवं चीफ टैफिक वार्डन शिव प्रसाद तिवारी, श्रीमती दीपशिखा शर्मा, सुश्री प्रगति शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, बस यूनियन से अनूप यादव (अध्यक्ष), जावेद (महासचिव), ट्रक यूनियन से गुरदीप चावला हैप्पी (अध्यक्ष), टैम्पों यूनियन से मंसूर अहमद मंसूरी व ई-रिक्शा चालक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यात्री / मालकर अधिकारी दीपक सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही शीत ऋतु मे होने वाले कोहरे में वाहन को कम गति में चालाने हेतु जागरुक किया गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट व चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने हेतु जागरुक किया गया व सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात नियमों के तहत वाहन चलाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में सडक सुरक्षा से संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर एवं एन०जी०ओ०, ट्रैफिक वार्डन, प्रदूषण/ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर संचालकों व आटोमोबाइल डीलरों के कार्यकर्ताओं को, प्रशस्ती पत्र वितरित किये गये। श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री/मालकर अधिकारी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया एवं आर०टी०ओ० (प्रवर्तन) द्वारा प्रगंण में उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






