



झांसी। बस स्टैंड पर प्रस्तावित सौंदरीय करण कार्य कराने के दौरान क्षेत्रवासियो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम ने अतिक्रमण हटाकर सौंदरीय कर्ण कार्य शुरू करा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी मशीन लेकर बस स्टेंड पहुंचा और अतिक्रमण हटाने का जैसे ही कार्य शुरू किया। तभी दर्जनों लोग वहां एकत्रित हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम की टीम पर दबाव बनाने का प्रयास करने लगे। तभी सूचना मिलते ही नवाबाद थाना का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और विरोध प्रदर्शन करने वालों को सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्यवाही करने की चेतावनी देकर हिदायत दी। पुलिस ओर नगर निगम की टीम का कड़ा रूख देख विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग एक एक करके भाग खड़े हुए। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों पर शुरू कर दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






