झांसी। दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके शातिर अपराधी शहंशाह का देर रात पुलिस टीम से आमना सामना हो गया। अपराधी ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें शहंशाह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत का चोरी का स्क्रैप बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को बड़ागांव गेट बाहर स्थित नारायण बाग के पास बने सपना गार्डन के पास प्रकाश चंद्र जायसवाल स्क्रैप कारोबारी की दुकान से स्क्रैप चोरी की वारदात हुई थी। घटना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस घटना को अनावरण कर के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन में लगी थाना शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल, बड़ागांव है चौकी प्रभारी आशीष धामा ओर उनकी टीम को देर रात सूचना मिली कि स्क्रैप चौरी करने वाले शातिर अपराधी मैरी रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे चोरी के माल के साथ बाइक से कही भागने की फिराक में खड़े है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस को देख दोनों ने बाइक से भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली बदमाश शहंशाह निवासी कपूर टेकरी के पैर में लगी ओर वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी सदर बाजार के भट्टा गांव निवासी जावेद कुरेशी ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से कारोबारी की दुकान से चोरी किया पांच बोरी स्क्रैप जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई बरामद कर उनके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस ओर एक बाइक भी बरामद कर ली। इधर देर रात हुई मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल करते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


