झांसी। लगातार बीहड़ इलाकों में कई साल थानों में तैनात रहकर अपराधियों, डैकैत व बदमाशों के लिए काल बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आनंद कुमार सिंह ने अब थाना प्रेमनगर का चार्ज संभाल लिया है। देर रात पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना प्रभारी बनाए गए निरीक्षक आनंद कुमार सिंह 22 वर्ष से पुलिस विभाग में अपने कर्तव्यों का पालन करते चले आ रहे। वर्ष 2015 में वह प्रमोशन पाकर उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने। निरीक्षक आनंद कुमार ने वर्ष 2005 में फतेहपुर में रहकर लगातार दो बड़े इनामिया डकैतों के एनकाउंटर किए। इसके बाद किशनपुर में 3 डकेतों से मुठभेड़ हुई और डकैत मारे गए वही इसके बाद कोशांबी में तैनात रहकर दो डकैतों को मुठभेड़ में एनकाउंटर कर ढेर कर दिया। लगातार अपराधियों डकैतों के लिए काल बने आनंद कुमार का नाम सामने आते ही बदमाश डकैत इलाका छोड़ कर भाग जाते है। चित्रकूट के बाद अब वह झांसी के थाना प्रेमनगर प्रभारी बनाए गए है। यह उनका लगातार 39 वा थाने का चार्ज है। उन्होंने बताया के वह सीधे फरियादियों से मुलाकात करते है, उनकी प्राथमिकता है थाने पर आने वाले हर फरियादी को न्याय मिले।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






