झांसी। कुख्यात माफिया अतीक अहमद के पुत्र का झांसी में एनकाउंटर हो गया खबर सूत्रों से मिली है की प्रयागराज बम कांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के पुत्र को तलासने में लगी यू पी एसटीएफ की टीम को उसकी लोकेशन झांसी में मिली दस रोज से ही यू पी एसटीएफ की टीम ने अपना जाल झांसी में बिछा रखा था सूत्र बताते है उसकी लोकेशन आज बड़ागांव थाना क्षेत्र के परीक्षा के जंगलों में दोनो पुत्र के हुआ गुलाम और आजाद का तब यू पी एसटीएफ की टीम से उसका आमना सामना हो गया अतीक के बेटे ने यू पी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की जवाब में यू पी एसटीएफ ने भी फायरिंग में ढेर हो गया यू पी एसटीएफ की टीम ने उसके कब्जे से आधुनिक हथियार बरामद किए इधर सूचना पर झांसी पुलिस की आलाधिकारी टीम मौके पर जा रही है ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





