झांसी। कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण, झांसी में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक को स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत एवं उद्यम ऋण प्राप्त करने हेतु दिनांक 09.02.2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 93 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। शहर मिशन प्रबंधक मु० हारिस सिद्दीकी ने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी को नया उद्यम स्थापित करने एवं पुराने उद्यम को बढ़ाने के लिए ब्याज सब्सिडी आधारित दो लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक जाति -प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, उद्यम रजिस्ट्रेशन एवं कार्यस्थल का फोटो होना अनिवार्य है। कार्यक्रम विभन्न बैंको के प्रतिनिधि, शहर मिशन प्रबन्धक एवं सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






