झांसी। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज शनिवार को राम जानकी सेवा संस्थान रॉयल पैलेस रानीपुर विकासखंड बंगरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक मऊरानीपुर मति रश्मि आर्य द्वारा शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित युवाओं को संबोधित किया एवं सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत योजनाओं के विषय में बताया गया। जिला कौशल प्रबंधक नीरज कुमार यादव द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए रोजगार स्थापित करें। जिला कौशल प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त ब्लॉक स्तरीय इस रोजगार मेले में 12 नियोक्ता कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 483 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार हेतु पंजीकरण कराया गया जिसके सापेक्ष 207 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक मऊरानीपुर श्रीमति रश्मि आर्य द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं रोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं अंत में जिला कौशल प्रबंधक नीरज कुमार यादव, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गईं। मेले में राकेश चर्तुवेदी, पुस्पेंद्र, पुरषोत्तम, मधुवेंद्र कुo मेघा एवं कुo माला कुशवाहा आदि सम्मलित हुए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






