Home उत्तर प्रदेश कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति रहें गम्भीर : जिलाधिकारी

कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति रहें गम्भीर : जिलाधिकारी

24
0

झांसी। जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद की तहसीलों में तैनात उप जिलाधिकारियों द्वारा आज विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति हेतु कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा तहसील मऊरानीपुर स्थित विकास खण्ड कार्यालय बंगरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बंगरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय बंगरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बताया गया कि इस विकास खण्ड कार्यालय में कुल 09 कर्मचारी कार्यरत हैं, मौके पर 03 कर्मचारी उपस्थित एवं 06 कर्मचारी (सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामचन्द्र, सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी संतोष कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई विनोद कुमार गौतम, बोरिंग तकनीशियन कैलाश नारायण पाल एवं बोरिंग तकनीशियन रामरतन) अनुपस्थित पाये गये। मनरेगा कार्यालय में कुल 03 कर्मचारी कार्यरत हैं, मौके पर 01 कर्मचारी (श्री राकेश बिजनौरिया, ब्लाॅक तकनीकी सहायक) अनुपस्थित पाया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में कुल 05 कर्मचारी तैनात हैं, जिसमें से मौके पर 04 कर्मचारी उपस्थित एवं ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक विजय सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसके पश्चात उन्होने बी0आर0सी0 बंगरा का निरीक्षण किया गया, यहां पर बताया गया कि कुल 09 कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें से 02 कर्मचारी मौके पर उपस्थित, 02 कर्मचारी अवकाश पर एवं 05 कर्मचारी (लिपिक राजू तिवारी, लेखाकार वीरेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर राजेश पटैरिया, क्वालिटी को-आॅर्डिनेटर वीरेन्द्र कुमार, एम0आई0एस0 को-आॅर्डिनेटर श्री आयुष साहू) अनुपस्थित पाये गयें। उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर द्वारा उप निबन्धन कार्यालय मऊरानीपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में मौके पर सब रजिस्ट्रार ए0के0 सिंह अनुपस्थित पाये गये। बताया गया कि इस कार्यालय में कुल 10 संविदा कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें से 04 कर्मचारी उपस्थित पाये गये एवं 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।उप जिलाधिकारी सदर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 56 कर्मचारी कार्यरत है जिनकी ड्यूटी रोस्टर के अनुरुप शिफ्टवार लगायी जाती है। मौके पर 04 चिकित्सक एवं 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गयें।उप जिलाधिकारी गरौठा द्वारा नगर पालिका परिषद गुरसरांय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गयें। उप जिलाधिकारी टहरौली द्वारा ग्राम बघेरा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बताया कि इस उपकेन्द्र पर 04 सब स्टेशन आपरेटर एवं 08 लाइनमैन कार्यरत हैं। मौके पर 03 सब स्टेशन आपरेटर उपस्थित एवं 01 सब स्टेशन आपरेटर ( ओमप्रकाश) अनुपस्थित पाये गयें। इसके उपरान्त उप जिलाधिकारी टहरौली द्वारा आयुष्मान आरोग्य केन्द्र बंगरा-बंगरी एवं आयुष्मान आरोग्य केन्द टहरौली किला का निरीक्षण किया गया। आयुष्मान आरोग्य केन्द्र बंगरा-बंगरी के निरीक्षण में मौके पर चिकित्सा अधीक्षक अर्चना विश्वकर्मा एवं एएनएम उमा कुशवाहा अनुपस्थित एवं आशा कार्यकत्री उपस्थित पायी गयीं। निरीक्षण अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी निरीक्षण आख्या पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनका दिनांक 27 जुलाई 2024 (01 दिन) का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण अधिकारियों द्वारा आगे भी जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय कार्यालयों के निरीक्षण जारी रहेंगे, इसलिये जनपद के समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं उनके कर्मचारी कार्यालयों में नियमित रुप से उपस्थित रहकर अपने-अपने विभागीय दायित्वों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित कार्मिकों के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here