Home उत्तर प्रदेश कार्य के दौरान अत्यधिक मानसिक तनाव से प्रधान सहायक के निधन पर...

कार्य के दौरान अत्यधिक मानसिक तनाव से प्रधान सहायक के निधन पर आक्रोशित कर्मचारियों ने जताया विरोध

26
0

झांसी। उ0प्र0 राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष के आवाहन पर जनपद शाखा द्वारा दिलीप कुमार कश्यप, प्रधान सहायक के 03 फरवरी 2025 को रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच प्रमुख सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभागीय कार्य सम्पादन के दौरान अत्यधिक मानसिक तनाव एवं बैचेनी व घबराहट होने के कारण आकस्मिक निधन से आक्रोशित कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया । कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान समय में दबाव बनाकर कर्मचारियों से 10 से 12 घंटे का कार्य कराये जाने के कारण उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तथा उनके परिवार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है । 04 फरवरी 2025 को प्रान्तीय कैबिनेट की आकस्मिक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मृतक परिवार को असाधारण आर्थिक लाभ के रूप में शासन से 50 लाख रुपए प्रदान किये जाने की संघ मांग का सुसंगत प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाये तथा मृतक कर्मचारी के आश्रित को मृतक आश्रित कोटे के अनुसार राजकीय सेवा में नियुक्ति / अन्य सेवा संबंधित लाभ तत्काल प्रदान कराया जाये ।कैडर पुनर्गठन तत्काल रूप से लागू कराया जाये। आई0आई0एम0 द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार सी0जी0एस0टी0 व अन्य राज्य के भांति कर निरीक्षक व कर अधीक्षक पद की संस्तुति की जाये।प्रदेश का समस्त कर्मचारी वर्क टू रूल के अनुरूप कार्य कराया जाये एवं अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त समय तक कार्य करने का दवाब न बनाया जाये। अपरिहार्य परिस्थितियों में कार्यालय खोले जाने की दशा में दूसरे दिन अवकाश प्रदान किया जाये।संघ द्वारा स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष कार्मिकों की कमी को भर्ती के द्वारा पूर्ण किये जाने की मांग की गयी । संघो के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध फर्जी शिकायतों पर समुचित जांच कर व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर देते हुए अतिशीघ्र निराकरण किया जाये। प्रदेश में प्रत्येक जोन / जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से इन्डस्ट्रीज / वाहनों के निरीक्षण हेतु तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी न लगायी । वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा की दशा में 10 फरवरी को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में संघ अन्य कार्यक्रमों / विकल्पों पर विचार करने हेतु बाध्य होगा आंदोलन की अध्यक्षता प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ दीक्षित , प्रान्तीय मंत्री राहुल भारद्वाज एवं संचालन दिलीप कुमार चौरसिया, जिला सचिव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा एवं जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने आंदोलन का समर्थन करते हुए आभार व्यक्त किया । गेट मीटिंग में प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन चौहान, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष सचेत शुक्ला, जोनल अध्यक्ष अंकुश त्रिपाठी, आशुलिपिक संघ जोनल अध्यक्ष शिशुपाल यादव, अमीन संघ जिलाध्यक्ष कपिल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विष्णु पटेल,मनोज सैनी, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक राजपूत, राजकुमार शर्मा, दिनेश साहू, सचिन राज वर्मा, आशीष तिवारी, कुलदीप पाठक, हिरदेश वर्मा, उपेन्द्र प्रजापति, सौरभ गुप्ता, सौरभ खरे, पुष्पेन्द्र राजपूत, मो0 शाहिद खान, पंकज कुशवाहा, रोशनी शर्मा, रीता रायकवार, शबनम बानो, सैफाली जैन, आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here