Home उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन टीम पर कर्मचारी नेता ने उठाए सवाल, कहा सीसीटीवी फुटेज...

एंटी करप्शन टीम पर कर्मचारी नेता ने उठाए सवाल, कहा सीसीटीवी फुटेज की भी हो जांच

25
0

झांसी। एंटी करप्शन टीम द्वारा मंगलवार को शिक्षा विभाग के स्टेनो सुरेश सिंह को पांच हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद ही कर्मचारी यूनियन सुरेश के पक्ष में उतर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेनो को गलत फसाया गया है, जिसकी शासन को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में लेने चाहिए।शिक्षा विभाग के कर्मचारी यूनियन ने नेता अब्दुल रहीश सिद्धकी, संतोष कुमार, मनीष पांडे सहित दर्जनों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर सहित प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने झूठी शिकायती पत्र पर जबरन कार्यवाही की है। जिसकी शासन को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और शिक्षा विभाग कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंगलवार को सुबह बीएसए कार्यालय में तैनात स्टेनो सुरेश सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया उसमे कही न कही षड्यंत्र की बु आ रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए अन्यथा कर्मचारी प्रदेशीय आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा एक टीम बनाई जाए जिसमे वह टीम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई कार्यवाही का फुटेज कब्जे में लेकर निष्पक्ष जांच करे की सुरेश ने रिश्वत हाथों में ली या उसके ऊपर रिश्वत का पैसा फेंका गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here