झांसी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने सूचित किया है कि जनपद झांसी की तहसील झांसी में नामिका वकील (पैनल लायर गांव सभा) का एक पद (अनारक्षित), तहसील गरौठा में नामिका वकील (पैनल लायर गांव सभा) का एक पद (अनारक्षित) एवं तहसील मोंठ में नामिका वकील (पैनल लॉयर गांव सभा) का एक पद (अ०पिछड़ा वर्ग) का रिक्त है। इस प्रकार कुल रिक्त पदों की संख्या 03 है।
उन्होने बताया कि इस पद हेतु विधि व्यवसाय कर रहे 60 वर्ष से कम आयु के इच्छुक एवं योग्य अधिवक्ता/एडवोकेट से आवेदन पत्र उक्त पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 06 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता का उल्लेख स्पष्ट रूप से करें एवं अपनी शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्रों की एक-एक प्रमाणित प्रति अपने आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें। विस्तृत जानकारी हेतु कलैक्ट्रेट स्थित डीएलआरसी पटल से सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


