Home Uncategorized चक्कर काट काट कर हो गया परेशान, डीएम को फोन लगाते ही...

चक्कर काट काट कर हो गया परेशान, डीएम को फोन लगाते ही शुरू हो गई बिजली

29
0

झांसी। जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के अगर विभागों के नाम गिनाए जाए तो सबसे पहले बिजली विभाग का नाम है। लोगों का आरोप रहता है बिजली बिल जमा होने के बाद भी विद्युतापूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिलती। ऐसा ही एक मामला गल्ला मंडी फीडर पर हुआ। जहां सुबह से फीडर के चक्कर लगा रहा व्यापारी काफी परेशान हो गया। बिजली बिल जमा होने के बाद भी सुबह से चक्कर लगाने पर भी बिजली सुचारू नहीं गई। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने डीएम के सरकारी नंबर पर फोन लगाकर अपनी समस्या बताई। डीएम को समस्या बताते ही उसका समाधान हो गया, सुबह से लाइट के लिए चक्कर लगा रहे पीड़ित की घर की दो मिनट में बिजली आ गई। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के सागर गेट निवासी विनोद सब्बरवाल ने बताया कि उसके घर स्मार्ट मीटर लगा हुआ है। बिजली का बिल वह तय समय पर जमा कर देता है। लेकिन इसके बाद भी कई बार कई कई घंटों तक लाइट नहीं आती। उसने बताया कि आज सुबह से उसकी घर की लाइट नहीं आ रही। वह तीन चक्कर पावर हाउस के लगा चुका हर बार उसे मुख्यालय से लाइट बंद होने की बात कहकर उसे चलता कर दिया। पीड़ित ने अपनी पत्नी के साथ चौथी बार गल्लामंडी फीडर पहुंच कर समस्या बताई। जब उसे वही बिजली विभाग के टहलाने वाला जबाव मिला तो जिससे पीड़ित बौखला गया ओर उसने तत्काल जिलाधिकारी के सरकारी नंबर पर फोन लगाकर समस्या बताई। जिलाधिकारी के सरकारी नंबर पर पीड़ित की फरियाद सुनी और तत्काल पावर हाउस पर मौजूद कर्मचारी से फोन पर वार्ता की। पीड़ित का कहना है जिलाधिकारी की दूरभाष से वार्ता कराते ही पांच मिनट में लाइट आ गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here