Home Uncategorized विद्युत समस्या आंदोलन : पूर्व मंत्री सहित 13 को सजा, निजी मुचलके...

विद्युत समस्या आंदोलन : पूर्व मंत्री सहित 13 को सजा, निजी मुचलके पर छोड़ा

62
0

झांसी। जनहित के लिए विद्युत समस्या को झांसी ललितपुर से दूर कराने के लिए किए गए आंदोलन में चक्का जाम, सरकारी कार्य में बाधा डालने के दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान झांसी न्यायालय ए सी जे एम प्रथम की अदालत ने दोषी करार दिया है। सभी को निजी मुचलके पर छोड़ते हुए एक माह का अपील करने का समय दिया गया है। आपको बता दे कि वर्ष 2013 में झांसी ललितपुर की जनता विद्युत समस्या को लेकर तड़प रही थी। लगातार प्रदर्शन ज्ञापन देने के बाद भी विद्युत समस्या दूर न होने पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य जो उस समय केंद्रीय मंत्री थे, के नेतृत्व में 11 जून 2013 को झांसी ललितपुर का पारीक्षा थर्मल पावर हाउस में धरना प्रदर्शन आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन के दौरान चक्का जाम भी किया गया था। पुलिस ने प्रदीप जैन सहित सैंकड़ों लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न, बलवा करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायलय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। इस मुकदमे की सुनवाई ए सी जे एम प्रथम की अदालत में चल रही थी। आज न्यायालय ने 341,146,147,143,149,141 के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, राहुल गुप्ता, राहुल राय, सलमान पारीक्षा, हरीश कपूर टीटू, नरेश बिल्हारिया, नावेद खान, शेरखान, मनोज झारखड़िया, बबीना वाले बीरेंद्र सिंह जूदेव, रजनीश श्रीवास्तव, को दोषी करार दिया है, साथ ही इन धारा 504,188 में दोष मुक्त कर दिया है। न्यायक्य ने देर शाम सभी को निजी मुचलके पर छोड़ते हुए सभी को अपर न्यायालय में एक माह का अपील करने का समय दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here