Home उत्तर प्रदेश विद्युत व्यवस्था घुटनों पर, जनमानस उद्वेलित : पंडित पंकज रावत

विद्युत व्यवस्था घुटनों पर, जनमानस उद्वेलित : पंडित पंकज रावत

24
0

झांसी। आज दिनांक 17 मई 2025, भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने बैठक में झांसी जनपद की विद्युत व्यवस्था पटरी से उतरने पर रोष व्यक्त किया साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था को शीघ्र सही नहीं किया गया तो लोग विरोध स्वरूप सड़कों पर भी आ सकते है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए रा. अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि सपा सरकार की जिस नीति के विरोध में जनता ने योगी सरकार को मुख्यमंत्री पद दिया आज वही जनता लाइट की बदहाल होती स्थिति को देखकर उसे सपा सरकार की याद आने लगी है जब दो मिनट लाइट आती थी और घण्टो जाती थी।रावत ने कहा कि सपा सरकार की नीतियों से जनता खिन्न थी आज योगी सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी हो रही है। रावत ने कहा कि बड़े बड़े करना और फिर वे वादे धरातल पर न दिखना जनता में रोष भर रहा है। लाईट की हो चुकी पंगू व्यवस्था से जनता उस समय और दुःखी हो जाती है जब उनकी व्यथा को कोई न तो सांसद विधायक ही सुनता है और न ही कोई अधिकारी।रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ये न समझे की जनता ने लाईट की बदहाल व्यवस्था को स्वीकार कर लिया है वह किसी भी समय सड़कों पर आकर सरकार के लिए संकट पैदा कर सकती है। इस अवसर पर प्रभात रावत, राजेश तिवारी, राकेश सुरोठिया, आनंद मुदगल, धरन शर्मा, चन्द्र शेखर तिवारी, एनपी सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अमित यादव, जय किशन गोस्वामी, राधरमन उपाध्याय, श्रुति चडडा, रोहित शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here