झांसी। रक्सा में सात दिन पूर्व इलेक्ट्रिक व्यापारी का अपहरण करने के आरोप में फरार चल रहे एक ओर आरोपी को आज रक्सा थाना पुलिस ने दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ओर उनकी टीम ने देर रात एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम उर्फ गोलू निवासी पुनावली कला बताया। पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 14 अप्रैल को रक्सा मैंन मार्किट से इलेक्ट्रिक व्यापारी माधव मोहन गुप्ता के अपहरण कांड में वह भी शामिल था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






