Home उत्तर प्रदेश बुजुर्गों ने समझी अपनी वोट की ताकत तो खाकी ने निभाया अपना...

बुजुर्गों ने समझी अपनी वोट की ताकत तो खाकी ने निभाया अपना फर्ज

20
0

झांसी। विधान सभा चुनाव को शत प्रतिशत और शांति पूर्वक कराने के लिए पहले से ही अपनी कमर कस चुकी खाकी ने आज बुजुर्ग वृद्ध जनों का सहारा बनी। तीसरे चरण का जनपद झांसी में बीस फरवरी को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत कराने के लिए प्रशासन लगातार जनता से अपने वोट डालने की अपील कर रहा था। ऐसे में बुजुर्ग वृद्ध जनों ने भी अपने वोट की कीमत समझी, लेकिन चलने फिरने में लाचार वृद्ध बुजुर्ग जन पोलिंग बूथ तक नहीं जा सके।

ऐसे में एसएसपी शिवहरि मीणा के स्कॉट में चल रहे उपनिरीक्षक राजेश पाल मीडिया सेल प्रभारी और उनकी टीम लगातार वृद्ध बुजुर्ग जन का सहारा बन कर उन्हे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक आने ओर घर जाने तक सहारा बनी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here