Home उत्तर प्रदेश आईपीएल सटोरियों का मास्टर माइंड झांसी निवासी धर्मेंद्र साहू समेत आठ सटोरिया...

आईपीएल सटोरियों का मास्टर माइंड झांसी निवासी धर्मेंद्र साहू समेत आठ सटोरिया ललितपुर में गिरफ्तार

22
0

झांसी। पिछले चार दिनों से झांसी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा आईपीएल पर ऑन लाइन सट्टा बुकिंग कराने वाला मास्टर माइंड धर्मेंद्र साहू समेत आठ लोगों को देर रात ललितपुर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने दर्जन भर मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित दस्तावेज, एटीएम कार्ड आदि बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि चार दिन पूर्व झांसी की स्वाट टीम ओर सीपरी बाजार पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने ओर बुकिंग करने वाले पुनावली ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें प्रेमनगर क्षेत्र का निवासी धर्मेंद्र साहू को पुलिस ने इस पूरे गेम का मास्टर माइंड बताते हुए फरार घोषित किया था। इसके बाद गत रोज कोतवाली पुलिस ने भी चार सटोरियों को आईपीएल पर सट्टा बुकिंग करते हुए पकड़ा था। इस गिरोह का भी मास्टर माइंड धर्मेंद्र साहू बताया गया था। जिला ललितपुर पुलिस ने आज डडियापुरा में छोड़मारी कर आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले झांसी प्रेमनगर निवासी धर्मेंद्र साहू समेत महेंद्र साहू ओर छ अन्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, दो दर्जन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए है। सीओ ललितपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सटोरिया ललितपुर, झांसी समेत अलग अलग राज्यों के रहने वाले है, ओर यह लोग ओन लाइन बुकिंग पूरे बुंदेलखंड ओर उसके अलावा अन्य प्रांतों में भी करते थे और इनका ऑन लाइन ही रूपयो का ट्रांजेक्शन होता था। सभी सटोरियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here