Home उत्तर प्रदेश ईद – ए – मिलादुन्नबी

ईद – ए – मिलादुन्नबी

27
0

झांसी। शहर में ईद मिल्लादुन्नवी का त्यौहार बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आज ही के दिन हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइश हुई थी सारे आलम को इत्सान्नियत का पाठ पढ़ाया और भाईचारे का संदेश दिया है, महान शख्सियत की मिलाद पर शहर में इस्लाम धर्म मानने वाले इस्लामी भाईयों द्वारा जन्म-ऐ-मोहम्मदी पूर्व एहले सुन्नत वलजमात मदीना मस्जिद कुरेश नगर व मार्कज मस्जिद सैय्यर गेट से उलेमाये दीन हाफिजों की रहबरी में जबूल ऐ-मोहम्मादी वाद नमाज जौहर ओरछा गेर से चलकर सुभाष गंज, बड़ा बाजार, गन्धीगर का टपरा, मानिका चौक, सिंघी तिराहा होता हुआ मिनर्वा चौराहा आकर, एक जलसे में परिवर्तित रूप हो गया, जुलूस में हजारो की तादाद में लोगों ने शिरकत की हाथो मे झण्डे लेकर नाते नवी पढ़ते हुए, नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, सबसे प्यारा नवी हमारा, आँख का तारा नवी हमारा, के साथ चलता गया रास्ते के हिन्दु – मुस्लिम भाइयो ने जुलूस का इस्तकबाल किया, अस्पताल गेट PNB बैक के पास एडवोकेट शमीम खान, नईम खान, अब्दुल रशीद मंसूरी, नौशाद खान, मो. तौसीफ़ ( पत्रकार ), इरशाद खान, जमीन राईन, अब्दुल रब, कलाम कुरैशी, बबलू आजाद, शरीक खान, फरमान खान, सद्दाम अली एड.आदि ने उलेमाओं का जुलूस में फूल माला पहनाकर इत्र लगा कर, फूल वर्षाकार इस्तकवाल किया लंगर व चाय का वितरण किया गया।जुलूस में उलेमादीन मौलाना याकूब बरेली,हाफिज फुरकान,हाफिज मुबीन,हाफिज अफजल, हाफिज अमजद,हाफिज अबरार, हाफिज अफसर आदि व रहीस कुरैशी सूफी नौसे मिया, कल्लू कुरैशी, हैदर कुरेशी चौधरी नफीश, सादिक बरकाती, खलील बरकाती,नूरा कुरैशी आदि लोग रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here