Home उत्तर प्रदेश दिन दहाड़े दुकान पर कब्जे का प्रयास, चौकी प्रभारी की भूमिका की...

दिन दहाड़े दुकान पर कब्जे का प्रयास, चौकी प्रभारी की भूमिका की जांच की मांग

22
0

झांसी। खंडेराव गेट स्थित बनी दुकान का बारह वर्षों से विवाद न्यायालय में चल रहा है। एक पक्ष का दुकान पर कब्जा है। आज कब्जा धारी पक्ष ने एसएसपी कार्यालय सहित कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में दिन दहाड़े अवैध कब्जा करने के प्रयास से ताला तोड़ने और चौकी प्रभारी की मिली भगत की भूमिका की जांच कराने की मांग की है।पचकुईया मंदिर के पास रहने वाले हरीश हसानी ने एसएसपी कार्यालय और शहर कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया की खंडेराव गेट स्थित एक दुकान का न्यायालय में बारह वर्षों से मुकदमा चल रहा है। दुकान पर कब्जा उन्ही का है और ताले भी उन्ही के डले है। उन्होंने बताया की आज विपक्षी पार्टी ने चौकी प्रभारी से मिलकर फर्जी रिपोर्ट न्यायालय में विपक्षी का कब्जा दिखा कर प्रस्तुत कर दी और आज विपक्षी चौकी प्रभारी की सह पर दिन दहाड़े दुकानों का ताला तोड़कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया की आस पास के दुकानदारों ने ताला तोड़ने का विरोध किया और उन्हे सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तब तक कब्जा धारी भाग गए। उन्होंने दिए गए शिकायती पत्र पर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here