झांसी। वाल्मिक समाज के कार्यकर्ताओं ने महानगर के प्रमुख चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की।वाल्मिक समाज/ पूर्व पार्षद प्रत्याशी के नेतृव में दर्जनों युवाओं ने इलाईट चोराहा पहुंच कर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी चंद्रशेखर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसका पुतला जलाया। इस दौरान पुतला जलाने वालों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी पर दिए गए फैसले का हम लोग स्वागत करते है। लेकिन आजाद समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एससी एसटी का के पक्ष में नहीं है, इसलिए दलित समाज को गुमराह कर आंदोलन कर रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि गत रोज गाजियाबाद में हुई मारपीट की घटना का हम लोग विरोध करते है । इसी विरोध के चलते यह पुतला जलाया गया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






