झांसी। कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से व्यापार मंडल के पद का दुरुपयोग पर व्यापारियों को मार्केट की दुकानें बेचने वाले व्यापारी नेता संजय अग्रवाल और उनके पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके तत्पश्चात ठगी का शिकार हुए व्यापारियों ने संजय अग्रवाल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।न्यू रोड स्थित मार्केट के व्यापारियों ने आज व्यापारी नेता संजय अग्रवाल और उनके पुत्र ऋषभ अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए बताया की इन्होंने वहां एक मार्केट बनाई जिसका तीस लाख रूपया लोन बैंक से लिए था। यह बात छुपाते हुए व्यापारी नेता के पद का दुरुपयोग करते हुए व्यापारियों को अपने प्रभाव में लेकर कूट रचित तरीके से दुकानें बेच दी। संजय अग्रवाल की इस धोखाधड़ी की जानकारी व्यापारियों को उस समय हुई जब बैक से नोटिस आया। व्यापारियों की इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी नेता संजय अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज अक्रोषित सभी व्यापारियों ने संजय अग्रवाल का पुतला जलकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






