
झांसी। जनसेवा मेल के संपादक/संस्थापक समाजसेवी सुधीर सिंह गौर का आज 51 वा जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके आवास पर सुबह से पहुंच कर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए केक कटवा कर उन्हे जन्मदिवस की बधाई दी। सुधीर सिंह गौर दैनिक जनसेवा मेल के संस्थापक और संपादक है। इसके अलावा वह जनपद में समाजसेवा के कार्य में भी लगातार आगे रहते है। जन्मदिवस पर दीपक पुरस्वाणी, राहुल यादव गोकुल पुरी, आशु यादव सिजवाह, बंटी खटीक, सोनम, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








