झांसी। शहर के दो नामचीन बिल्डर्स के घर आज तड़के ही ईडी की टीम ने छापेमारी कर कार्यवाही शुरू कर दी। सुबह सुबह पॉश इलाके में पुलिस बल और अफसरों का रेला देख हड़कंप मच गया है।सूत्रों के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले दो नामचीन बिल्डर्स के आवास पर बुधवार की सुबह पुलिस टीम के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची। टीम ने बिल्डर्स के आवासों पर सुरक्षा पहरा लगाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्यवाही में न तो किसी को अंदर और न ही बाहर जाने दिया जा रहा है। सुबह सुबह पॉश इलाके में हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।सूत्र बताते है की ईडी ने जनपद झांसी में आधा दर्जन से अधिक बड़े बिल्डर रियल स्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी की है, जिसमे कुछ सफेद पोश भी शामिल है। बताया जा रहा है की टीम लखनऊ से भी आई है। झांसी की एक बड़ी कंपनी पर भी छापेमारी हुई है।झांसी- बिल्डर और कारोबारी वीरेंद्र राय के ठिकानों पर आईटी का छापा,आयकर चोरी की आशंका पर इनकम टैक्स ने की छापेमारी,दस्तावेजों को कब्जे में लेकर विभाग की टीम कर रही छानबीन,कई व्यापारी और बिल्डरों के घरों में हो सकती है छापेमारी। रियल स्टेट कंपनी घनाराम इंफ़्रा के ठिकानों पर IT का छापा,झाँसी,कानपुर,दिल्ली,लखनऊ में छापेमारी जारी !!
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






