
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना ने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था तथा लंबित विवेचनाओं के संबंध में सर्किल टहरौली का अर्दली रुम किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह, समस्त थानों के थाना प्रभारी गण, सर्किल टहरौली के समस्त विवेचक गण, IGRS, जनशिकायत देखने वाले संबंधित थानों के पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकगण को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने, IGRS तथा जनशिकायत के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित/एनबीडब्ल्यू/टॉप-10 एवं अन्य शातिर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा कार्यालय क्षेत्राधिकारी टहरौली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारीगण से उनके द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा स्वच्छता व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी झाँसी द्वारा क्षेत्राधिकारी टहरौली एवं समस्त थाना प्रभारी गण के साथ पैदल गस्त की गयी। आम नागरिकों, छात्राओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों से वार्ता की गयी, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने, आम जनमानस के प्रति मानवीय एवं मृदु व्यवहार करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यसरकार में किसी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दी गयी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






