झांसी। जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जब से आईपीएस श्रीमती सुधा सिंह ने जिम्मेदारी संभाली लगातार अपराधियों पर पुलिस का खौफ कायम करने का कार्य जारी रहा। एसएसपी के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई संसाधनों से लैस स्वाट टीम ने उनके पांच माह के कार्यकाल में दस अपराधियों के एनकाउंटर कर अपराधियों में खौफ पैदा कर कानून का राज स्थापित करने का कार्य किया है। स्वाट अपराधियों के काल साबित हो रही है। भले ही कोई अपराधी हो लेकिन पुलिस कार्यवाही के चलते बड़े से बड़े अपराधी के हौसले पस्त पड़े है। आपको बता दे कि जनपद झांसी में आईपीएस श्रीमती सुधा सिंह ने 14 सितंबर 2024 से जिले में पुलिस कप्तान के रूप में चार्ज संभाला। उनके तेवरों ने बता दिया था कि वह जनपद की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है, ओर अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में उन्हें काफी सहायता मिलेगी। वही एसएसपी के अपराधियों पर शिंकजा कसने ओर कानून के राज स्थापित कराने में स्वाट टीम ने अहम भूमिका निभाई। स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर ओर उनकी टीम पुलिस कप्तान की मंशा पर खरी उतरी साथ ही एसएसपी के कार्यकाल को पांच माह होने वाले है, इस कार्यकाल में स्वाट ने लूट, हत्या, दरोगा पर प्राण घातक हमला ओर जेलर पर हमला करने वाले जैसे कुख्यात अपराधियों से आमना सामना करते हुए एनकाउंटर में उन्हें लंगड़ा कर सलाखों में भेज दिया। एसएसपी की मंशा पर खरी उतरी स्वाट टीम ने अपराधियों में कानून का भय और समाज में कानून का राज स्थापित कराने में अहम योगदान दिया। आपको बता दे कि स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह की अगुवाई में करीब दो वर्षों से कार्य कर रही स्वाट टीम ने आधा सैकड़ा से अधिक अपराधियों में कानून का भय पैदा कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






