झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव गेट क्षेत्र में देर रात चल रहे भंडारे में महिला ओर युवती के साथ छींटा कसी करने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। वही घटना में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर शंकर सिंह का बगीचा से गुरुवार को निकली साईं पालकी यात्रा के बाद देर शाम से भंडारे का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में सेंकड़ों लोग मौजूद रहे। रात्रि करीब साढ़े दस बजे एक युवती व एक दलित महिला भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रही थी। उसी दौरान भंडारे में मौजूद कुछ युवक उन्हे देख छींटाकसी करने लगे। जिसका युवती के साथ आए उसके भाई ने विरोध किया तो उसके साथ दबंग युवकों ने लात घुसो से जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना देख वहां अफरा तफरी का माहोल का बन गया। इधर युवती के अपने अन्य परिजनों को सूचना दी। जिस पर दोनो ही पक्ष के दर्जनों लोग मौके पर आ गए और जमकर लात घुसे लाठी डंडा चले। इस दौरान तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घटना। की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कईयों को हिरासत में ले लिया है, वही तीन घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। अभी पुलिस दोनो पक्ष से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





