Home उत्तर प्रदेश नवरात्रि में देववृक्ष तुलसी के पौधा वितरित एवं निरंतर की जा रही...

नवरात्रि में देववृक्ष तुलसी के पौधा वितरित एवं निरंतर की जा रही गौ सेवा

24
0

झाँसी। प्रेमनगर में नो दिवसीय कार्यक्रम के क्रम में आज पुनः देववृक्ष तुलसी के पौधे भक्तों को वितरित किए गए साथ ही निरंतर गौ माता के सेवा की जा रही है यह क्रम रामनवमी तक रहेगा। गौ सेवा समिति की ऒर से मुख्य संयोजक पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य, संदीप साहू नगरा,वृक्ष पुरूष रामकुमार ज्ञानी,इंद्ररपाल सिंह खनूजा,नरेश मिश्रा,रामआसरे गुप्ता,दीपचंद्र,उत्कर्ष लवानिया,नरेश बुन्देला,चंद्रमोहन तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा,कैलाश नारायण मालवीय समेत सभी पदाधिकारी सेवा कर रहे है। संचालन करते हुए मुख्य संयोजक पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी ने कहा कि गौ सेवा ईश्वर सेवा है जो भी व्यक्ति या भक्त गौ माता की सेवा करता है उसकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होती है और नवरात्रि के पावन अवसर में की गई गौ सेवा जीवन के कल्याण के लिए अधिक भाग्यशाली है। अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here