झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित बांध में गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल दो भाई पानी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। दूसरा भाई पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी तलाश देर शाम तक जाती थी। जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारी निवासी दो भाई दीपू पुत्र कैलाश ओर राम सेवक मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन यात्रा में गए थे। जैसे ही प्रतिमा बांध पर पहुंची ओर प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे तभी पानी के तेज बहाव में दोनों भाई रामसेवक ओर दीपू बह गए। पानी में डूबते हुए दोनों भाइयों ने चीख पुकार मचाई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग ओर गोताखोर मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से रामसेवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वही देर शाम तक दीपू की तलाश जारी थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


