झांसी। आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था ओर शांति बनाए रखने के लिए एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त कर लोगों को शोशल मीडिया पर झूठी अफवाहों से दूर रहने तथा खुराफातियों के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील करते हुए त्यौहारों को सभी से शांति पूर्ण भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भारी पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में थाना नवाबाद व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर आगामी त्यौहारों को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही मीडिया बन्धुओं के माध्यम से जनपद वासियों को आगामी त्यौहारों की शुभकामनायें दी गयी। लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर न फलाने की अपील करते हुये चेतावनी दी गयी कि यदि किसी के द्वारा भ्रामक अथवा झूठी खबर फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया जाता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी विधिक कार्यवाही की जायेगी। आगामी त्यौहारों को लेकर जनपद में समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है, सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


