Home उत्तर प्रदेश दुर्गा उत्सव महासमिति व हिंदू संगठनों ने उठाई मढिया महाकालेश्वर मंदिर में...

दुर्गा उत्सव महासमिति व हिंदू संगठनों ने उठाई मढिया महाकालेश्वर मंदिर में कारिडोर की मांग

25
0

झांसी। गोविन्द चौराहे स्थित प्राचीन मढिया महाकालेश्वर मंदिर में कारिडोर बनने की मांग दुर्गा उत्सव महासमिति व हिंदू संगठनों ने की है। अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संयोजक पीयूष रावत सहित विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला प्रशासन को ग्यापन दिया। इसमें कहा गया कि पांच सौ वर्ष पुराना मढिया महाकालेश्वर मंदिर पर संपूर्ण अतिक्रमण था। हिंदू संगठनों के संघर्ष से अतिक्रमण मुक्त हुआ। उसी समय प्रशासन ने मंदिर के लिए 25 से 30 फीट का रास्ता झोकनबाग से देने को कहा था। हिंदूवादी नेता विनोद अवस्थी, अतुल मिश्रा, जयदीप खरे आदि के नेतृत्व में 2023 को प्रशासन के विशेष सहयोग से मढिया महाकालेश्वर मंदिर को 25 फीट का रास्ता मिल गया। लेकिन मंदिर के आस पास अभी भी अतिक्रमण है। विगत समय रहे ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने कारिडोर बनाने हेतु 12 करोड़ रुपए देने का वादा किया था। जिसका सर्वे तहसीलदार ललित पाण्डेय व पी डब्ल्यू डी द्वारा किया जा चुका है।सभी हिंदूवादी संगठन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी आग्रह करते है कि कारिडोर बनाया जाए।यह सभी रवीश त्रिपाठी, प्रभात शर्मा,अतुल मिश्रा ,पवन गुप्ता,विकास अवस्थी ,कंपू अवस्थी,रवि यादव ,सत्येंद्र पुरी गोस्वामी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here