Home उत्तर प्रदेश दुर्गा उत्सव महासमिति ने की मां पीतांबरा की महाआरतीदेवी पंडालों का निरीक्षण...

दुर्गा उत्सव महासमिति ने की मां पीतांबरा की महाआरतीदेवी पंडालों का निरीक्षण कर प्रशासन को भेजी रिपोर्टमां की विसर्जन शोभायात्रा में कड़ी सुरक्षा की मांग की

25
0

झांसी । महा नवरात्रि पर्व की अंतिम बेला एवं नवमी पर दुर्गा उत्सव महासमिति के द्वारा श्री सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर मंदिर पर मां पीतांबरा की आरती एवं हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।दुर्गा उत्सव महासमिति के द्वारा मां पीतांबरा की आराधना की गई इसके साथ ही कन्या भोज, कन्या पूजन,हवन ,पूजन ,कीर्तन,वं प्रसाद वितरण किया गया,तथा मां की महा आरती भी की गई। समिति के सभी सदस्यों ने देश की खुशहाली सुख ,समृद्धि,एवं भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने की मां से प्रार्थना की। इसके बाद दुर्गा उत्सव महासमिति के सभी पदाधिकारी ने जहां-जहां माता रानी विराजमान है उन पंडालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दिखा।इसके साथ ही उन्होंने सभी भक्तगणों से अपील की है कि मां की शोभायात्रा धूमधाम से निकले परंतु किसी भी तरह के उपद्र से बचें, इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को भी वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट सौंपी है और साथ ही निवेदन किया है कि देवी मां की विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए, ताकि किसी तरह का विविधान शोभायात्रा के दौरान उत्पन्न ना होl इस दौरान दुर्गा उत्सव महासमिति के संरक्षक हरिओम पाठक, पुजारी राजीव पाठक, अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी, संयोजक पियूष रावत, लखन लाल गुप्ता ,नरेश गुप्ता राजू, संजीव तिवारी, पुरुकेश अमरया,प्रभात शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here