झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2022 को आयोजित वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगात्मक परीक्षा- 2019 को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। नगर में प्रतियोगात्मक परीक्षा दिनांक 21 अगस्त 2022 को 45 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10:00 से 12:30 तक आयोजित होनी है,परीक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी और ना ही किसी भी तरह की लापरवाही। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की सख्ती से जांच करें। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2022 को आयोजित वनरक्षक एवं वनरक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा -2019 जनपद में 45 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हुआ है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें,साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा विद रिकॉर्डर, विद्युत व्यवस्था के अतिरिक्त पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे परीक्षा केंद्र जो पहली बार अपनी परीक्षा आयोजित करा रहे हैं वहां उच्च अधिकारी भ्रमण करते हुए सारी व्यवस्था है अवश्य पूर्ण कर लें। दिनांक 21अगस्त 2022 की परीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी के अंदर धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा नहीं होगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग बिना अनुमति नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी पर बंद रखी जाएंगी इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-144 प्रभावी रहेगी, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट का यह दायित्व होगा कि धारा-144 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। दिनांक 21अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान सभी 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न हो। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि नगर में 45 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा एक सत्र में प्रातः 10:00 से 12:30 तक सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि उ0 प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा में 20208 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, डीडीओ सुनील कुमार, एसीएम अतुल कुमार सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






