झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर बिजौली नहर के किनारे स्थित हज़रत पीर कमाल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 25 वां उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें दूर दूर से आए अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर माथा टेका और अमन चैन की दुआएं मांगी इससे पूर्व रविवार की शाम 9 जून को उर्स आयोजन कमेटी द्वारा दरगाह शरीफ प्रांगण में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने लंगर चखा एवं 10 जून की शाम अकीदतमंदों एवं कमेटी के मेम्बर की जानिब से बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर शानदार कब्बाली का आयोजन किया गया जिसमें बाबू गुलाम साबरी गया ( बिहार ) और सीबा परवीन दिल्ली के बीच जबाबी मुकाबला पूरी रात चलता रहा।ललितपुर राजमार्ग पर बिजौली नहर किनारे स्थित हज़रत पीर कमाल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 25 वां उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव एवं कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ,ने फ़ीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सतेन्द्र सिंह यादव, अरविंद सिंह यादव, पूर्व पार्षद अवधेश यादव रिंकू बंशकार पार्षद बिजौली रहे मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि झांसी शहर सदियों से पूरे देश में क़ौमी एकता की मिसाल रहा है और रहेगा आज बाबा की मजार पर आयोजित उर्स समारोह में हिंदू मुस्लिम क़ौमी एकता ने बता दिया की कोई भी शक्ति हमारे शहर की तहजीब को नुक्सान नहीं पहुंचा सकती हम लोग चाहे ईद हो होली हो दिवाली हो शिव रात्रि हो सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं इस तरह के कार्यक्रम न सिर्फ लोगो को एक दूसरे के करीब आने का मौका प्रदान करते हैं बल्कि एक दूसरे के धर्म का आदर करना भी सिखाते हैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आयोजन कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर इस्तकबाल किया गया। उसके बाद मंच पर मौजूद बिहार से आए बाबू गुलाम साबरी ने नात ए पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए तत्पश्चात दिल्ली से पहुंची सीबा परवीन ने अल्लाह की शान में हम्द सुनाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया रात्रि 11 बजे से शुरू हुआ कब्बाली मुकाबला सुबह फजर की नमाज 5 बजे तक चलता रहा अर्ध रात्रि में ग़ज़ल के दौर में दोनों कब्बाल टीमों ने एक से बढ़कर एक शेर सुनाए इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हरवंश लाल जी,अनीश शाह, शेरा भाई, मनोज दुबे, पंकज पुरोहित, आरिफ़ खान, रशीद खान मंसूरी, सौहेल खान , हरदयाल सिंह, शेख़ शाहरुख, शेख़ सलमान,सुंदर सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह, हरगोविंद राजपूत,नजीम ख़ान मोबाइल शॉप, नौशाद ख़ान,इकराम ख़ान,आलम ख़ान,हज्जू ख़ान, फ़ीरोज़ ख़ान, टिल्लू ख़ान, इमरान खान, पंकज राबत , पत्रकार, देवी शरण पांडेय, रामकुमार राजपूत, सत्यप्रकाश राजपूत, इरशाद खान, इरफान अली,बहीद ख़ान, मुमताज अली, जहीर खान,होती सिंह यादव, मनोज कुमार मुंशी, समेत पार्टी मेम्बर उपस्थित रहे कार्यक्रम की निजामत कदीर ख़ान ने की उर्स समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए जिससे बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी विनीत कुमार,सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम स्थल झांसी ललितपुर राजमार्ग पर स्थित होने के कारण पूरी रात यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में बिजौली पुलिस का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






