झांसी। लापरवाही से मजदूर से कार्य कराने के दौरान विद्युत की हाइ टेंशन लाइन से करंट लगने पर झुलसे मजदूर का इलाज के दौरान हाथ कट गया। इसके बावजूद ठेकेदार ओर मकान के मालिक उसका सहयोग नहीं कर रहे है। पीड़ित ने परिजनों के साथ मिलकर आज एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। सीपरी बाजार के अंबा बाय प्रीतम पुर निवासी छोटू अहिरवार पुत्र भैया लाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 17 अगस्त को उसके भाई रामकिशन को एक ठेकदार मकान निर्माण के लिए मजदूरी कराने अपने साथ ले गया। जहां मकान के स्वामी ओर ठेकदार ने रामकिशन को यह नहीं बताया छत पर जहां बजरी डालना है वहां बिजली विभाग की हाइ टेंशन लाइन निकली है और उसके भाई को जबरन बजरी छत पर डलवाने लगे। जिससे विद्युत विभाग की लाइन की चपेट में आने से रामकिशन बुरी तरह झुलस गया जिससे उपचार के दौरान उसका हाथ कट गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई का न तो ठेकेदार ओर न ही मकान स्वामी इलाज करा रहे वह गरीब लोग है, इलाज में लाखों रुपया लग रहा है कहा से लाएंगे। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


