झांसी। जेल चौराहा स्थित विद्युत पावर हाऊस में बिजली कनेक्शन कटने से नाराज उपभोक्ता की पावर हाउस में ऑपरेटर से तू तू मैं मैं हुई। वही ऑपरेटर ने उपभोक्ता पर गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप लगाकर नवाबाद थाना मे शिकायत की है।सीपरी बाजार के ब्रम्ह नगर निवासी प्रबल प्रताप सिंह ने नवाबाद पुलिस को बताया की वह जेल चौराहा स्थित विद्युत पावर हाऊस में ऑपरेटर के पद पर है। उसने बताया की सदर बाजार थाना के पीछे निवासी तनीजा बेगम के नाम से विद्युत कनेक्शन 35 हजार बकाया होने पर काट दिया गया था। इससे नाराज उपभोक्ता आज दोपहर तीन बजे पावर हाउस आया और अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वही उपभोक्ता ने भी नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह अपने विद्युत कनेक्शन कटने की जानकारी लेने पावर हाउस गया था। जिस पर ऑपरेटर ने उसे गाली गलौज कर पावर हाउस से बाहर धक्का देकर भगा दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






