Home उत्तर प्रदेश लापरवाही पड़ी भारी, दो बदमाश कार से लैपटॉप चोरी कर भागे

लापरवाही पड़ी भारी, दो बदमाश कार से लैपटॉप चोरी कर भागे

26
0


झांसी। कभी कभी लापरवाही भारी पड़ जाती है। जिसका खामियाजा दुर्घटना होने के बाद भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक प्रकरण जीवन शाह तिराहे के पास हुआ। जहां एक कार का दरवाजा लॉक नही था। इसका फायदा उठाकर दो बदमाश लैपटॉप चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज चैक कर बदमाशों का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सदर बाजार निवासी रजत एकसाइड कम्पनी में कार्य करता है। आज दोपहर वह कंपनी के सेल्स मैनेजर सुमित और सर्विस इंजिनियर आदित्य को कार क्रमांक यूपी 32 एन ए 5014 से जीवन शाह तिराहा आया था। यहां एक दुकान के बाहर कार खड़ी कर दरवाजा बिना लोक किए तीनो दुकान पर चले गए। जब वह लोट कर आए तो देखा कार की पीछे की सीट पर रखे डेढ़ लाख कीमत के दो लैपटॉप गायब थे। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश कार से लैपटॉप चोरी कर भागते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस दोनो की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here