बामौर। खड़ैनी पावर हाऊस में तैनात संविदा। विद्युत कर्माचारी राजू गोस्वामी निवासी बामौर की 11000 विद्युत लाइन पर कार्य करते समय मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बामौर निवासी राजू गोस्वामी पुत्र कन्हैयालाल गोस्वामी कई वर्षों से खड़ैनी पावर हाऊस पर संविदा कर्मचारी के रूप मे तैनात है। उनका उसी पावर हाऊस मे तैनात जूनियर इंजीनियर निशांत शर्मा से कुछ समय से बिबाद भी चल रहा था। जिसको लेकर उन्होंने अपने परिवार को भी बताया था कि जेई निशांत शर्मा मुझे परेशान करता है जिसको लेकर में मानसिक रूप से परेशान रहता हूं। आज सिंगार के पास 11000 केबी की लाइन को सही करते समय राजू गोस्वामी को करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना मिलने पर थाना गुरसरांय की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। परिजनों ने जेई निशांत शर्मा पर षड्यंत्र का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






