झांसी। मोठ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व गला काट कर हुई रवि अहिरवार की हत्याकांड से पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण मृतक के हत्यारोपी की मां से अवैध संबंधों को लेकर बताया जा रहा है। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी शिवहरि मीना ने जानकारी देते हुए बताया की मोठ के नेहरू नगर में 16 जून की सुबह एक रक्त रंजित अवस्था में युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त रवि अहिरवार निवासी नेहरू नगर के रूप में हुई थी। बताया गया की रवि अपने घर से तीन दिन से लापता था। लेकिन उसकी मां ने पुलिस को सूचना नही दी थी। घटना स्थल ओर शव का निरीक्षण से हत्या का अंदेशा लगाया गया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया की विवेचना के द्वारा तमाम साक्ष्य के आधार पर पर संदेह के आधार पर नेहरू नगर निवासी मोहित को मोठ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान मोहित ने बताया की रवि की हत्या उसी ने की है। घटना वाली रात उसने रवि को अपनी मां के साथ कमरे में देख लिया था। इसलिए अक्रोशित्त होकर मोहित ने रवि का पहले गला दबाया फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मोहित रवि के शव को ठिकाने लगाने ले जा रहा था। लेकिन अचानक डायल 112 वहां से गुजरने पर वह डर कर शव को उसके घर के पास ही पटक कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। एसएसपी ने मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक को इस अंधे कत्ल का सफल अनावरण करने पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


