Home उत्तर प्रदेश सात हजार से साढ़े आठ हजार रुपए की अवैध वसूली से झांसी...

सात हजार से साढ़े आठ हजार रुपए की अवैध वसूली से झांसी की सड़कों पर दौड़ रहे ओवर लोड वाहन, शासन से की शिकायत, झांसी : ललितपुर परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप

20
0

झांसी। परिवहन विभाग पर भारी वाहनों से अवैध वसूली के अब तक कई आरोप लग चुके है। लेकिन इस बार परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश शासन से शिकायत की गई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि सात हजार से साढ़े आठ हजार रुपए प्रति माह प्रति भारी वाहन से अवैध वसूली कर झांसी की सड़कों पर दौड़ाए जा रहे भारी ओवर लोड वाहन। शनिवार को चावला कैरियर करारी के मालिक राजेंद्र सिंह चावला ने उत्तर प्रदेश शासन परिवहन आयोग को दिए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मध्यप्रदेश ओर छत्तीसगढ़ के भारी ओवर लोड वाहनों को झांसी और ललितपुर परिवहन विभाग की मिली भगत से अवैध रुपए लेकर सड़कों पर दौड़ाए जा रहे है। उन्होंने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि झांसी व आस पास के क्षेत्रों के ट्रक मालिक रायपुर छत्तीसगढ़ से तीस टन क्षमता वाले ट्रकों में 50 से 70 टन लोहा, सरिया, आयरन, स्पंज, ललितपुर व झांसी के परिवहन विभाग की मिली भगत से सात हजार से साढ़े आठ हजार रुपए प्रति ट्रक प्रति महीना लेकर रात दस बजे से सुबह छ बजे तक पास कराए जाते है। उन्होंने बताया कि इसका प्रमाण झांसी के आतिया तालाब, बीजौली, गणेश पुरा, भगवंत पुरा चौराहा आदि स्थानों पर बने धर्मकांटे की रिकॉर्ड देखने से ओवर लोड वाहनों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने निवाड़ी, छत्तीसगढ़, बीना सहित कई स्थानों के धर्मकांटे के नाम भी शामिल करते हुए पूरे भ्रष्टाचार की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here