Home Uncategorized चंद्रशेखर की सूझबूझ से केशीघाट से बरामद हुआ अभिनव यादव, पुलिस टीमें...

चंद्रशेखर की सूझबूझ से केशीघाट से बरामद हुआ अभिनव यादव, पुलिस टीमें पड़ताल में जुटी

27
0

झांसी। झांसी से रहस्यमय ढंग से लापता हुआ छात्र को उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात तेज तर्रार सिपाही चंद्रशेखर की सूझ बुझ से देर शाम वृंदावन के केशीघाट से सकुशल बरामद कर लिया है। वही सूत्र बताते है कि अभिनव को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीम लगी थी। बरामदगी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही कोई खुलासा हो सकता है।आपको बता दे कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रायगंज निवासी 16 वर्षीय अभिनव यादव आर एल पी एस स्कूल का कक्षा दस का छात्र है। रविवार की दोपहर को वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। उसके लापता होने के बाद परिवार जन उसकी तलाश में जुट गए थे। पुलिस भी लगातार उसकी तलाश में लगी थी। अभिनव की फोटो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वृंदावन थाना कोतवाली में तैनात सिपाही चंद्रशेखर यादव ने तत्काल इसे गंभीरता से लेकर अपने गोपनीय सूत्रों को फैलाया। सूचना मिली कि अभिनव वृंदावन के केशीघाट पर है। इस सूचना को उसने अपने थाने में दिया। सूचना पर पहुंची वृंदावन कोतवाली पुलिस ने अभिनव को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अभिनव वाहन कैसे पहुंचा इसकी जांच पड़ताल कर रही है।आपको बता दे कि वृंदावन थाने में तैनात सिपाही चंद्रशेखर यादव पूर्व में स्वाट टीम सहित झांसी जनपद के कई थानों में तैनात रहे। उनकी अपराध पर नेटवर्किंग इतनी मजबूत थी कि उन्होंने बड़े बड़े अपराधी और बड़ी से बड़ी घटनाओं को चुनौती पूर्ण स्वीकार कर अपने फैले नेटवर्क के मध्यम से जल्द से जल्द खुलासा कराया है। इसके लिए चंद्रशेखर कई बार पुलिस अधिकारियों और मुख्यालय से सम्मानित भी हो चुके। चंद्रशेखर का झांसी से काफी लगाव था। अभिनव की फोटो शोशल मीडिया पर देख उन्होंने अपना जाल बिछाया और नेटवर्क फैलाया। जिससे अभिनव का तत्काल पता चल सका। सूत्र बताते है कि इसकी बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई थी। पुलिस पूछताछ के बाद आशंका जाहिर की जा रही कि जल्द ही कोई मामले का खुलासा होगा।वही अभिनव ने बताया कि वह गत रोज कैमशन माता मंदिर गया था। जहां किसी ने उसे प्रसाद दिया इसके बाद उसे कोई जानकारी नहीं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here