झांसी। नगर निगम का पार्षद पद का वार्ड 49 का चुनाव मतदान की तिथि नजदीक आते आते बड़ा ही रोचक होता जा रहा है। जहां एक और सत्ता पक्ष से पार्षद पद का चुनाव लडने मैदान में खड़े प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी पर जान से मारने धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगा रहे। वही निर्दलीय के रूप में खड़े पार्षद पद प्रत्याशी बालकिशन कुशवाह ने प्रत्याशी का बिना नाम लिए कहा की दुबे जी मेरे बड़े भाई है, लेकिन वह गंदी राजनीति न करे। उन्होंने कहा की जब से उन्होंने निर्दलीय रूप में पर्चा दाखिल किया है तब से उन्हे लगातार धराया धमकाया जा रहा ओर रुपए लेकर बैठने का प्रलोभन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है, इसलिए उन्हे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा जिससे सत्ता पक्ष प्रत्याशी घबरा रहे है। उन्होंने कहा की यह चुनाव है चुनाव की तरह से लड़ना चाइए लेकिन मुझे व मेरे परिवार का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा, फर्जी मुकदमे में फसाने का प्रयास चल रहा है, मेरा परिवार पूरी तरह से दहशत में है। उन्होंने कहा की सत्ता पक्ष के प्रत्याशी जिस पत्र को धमकी भरा बताकर आरोप लगा रहे वह पत्र नही पैंपलेट है, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन दुवे जी मेरे बड़े भाई है, मेरा आग्रह है की वह गंदी राजनीति न करे। बालकिशन ने कहा उन्हे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पूरा विश्वास है की इस सरकार में उनके साथ कुछ गलत नही होगा।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज






