Home उत्तर प्रदेश नशे में चूर महिला ने सड़क पर किया ड्रामा वाहन चालकों पर...

नशे में चूर महिला ने सड़क पर किया ड्रामा वाहन चालकों पर टक्कर मारने के लगाए आरोप

26
0

झांसी। नशे में धुत्त महिला ने सड़क पर किया हंगामा ललितपुर राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगा मौके पर पहुंची पुलिस मुश्किल हटा सकी महिला को झांसी ललितपुर राजमार्ग पर बुधवार प्रातः काल लगभग 11.30 बजे 33 पीएसी के सामने बीच सड़क पर एक महिला ने आकर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को रूकने पर मजबूर कर दिया अचानक वाहनों के सामने आई महिला के बीच सड़क पर आ जाने से कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गई मौके पर पहुंची बिजौली पुलिस और पीआरवी ने किसी तरह महिला को समझा कर सड़क से हटाया नशे में चूर महिला की आज लोग पूरे दिन चर्चा करते रहे महिला नशे में पुलिस के सामने तमाम आरोप लगाती रही बाद में पुलिस ने का कार्यवाही का आश्वासन देकर उसे आटो में बैठाकर बिजौली भेज दिया।झांसी ललितपुर राजमार्ग पर राजगढ़ के मुख्य सड़क पर बुधवार की दोपहर लोग उस समय हतप्रद रह गये जब एक महिला नशे में धुत्त होकर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के सामने हंगामा करने लगी सड़क पर वाहनों की कतारें लगने के साथ साथ तमाशबीनों की भीड़ बढ़ती जा रही थी लेकिन महिला को सड़क से हटाने की कोई हिम्मत नहीं दिखा पा रहा था इसी बीच किसी ने पीआरवी 112 को सूचना दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन महिला अपनी बात के आगे किसी की सुनने को तैयार नहीं थी इसी बीच बिजौली पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंची मगर महिला के सामने सब मजबूर क्यों कि महिला के लिए महिला पुलिस चाहिए फिर भी पुलिस के साथ साथ लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश की तो कुछ समय बाद वह सड़क से हटने को तैयार हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला बिजौली की निवासी है और अक्सर इस तरह की हरकतें करती रहती है इस मामले में सबसे रौचक पहलू तो ये है कि महिला शराब पीने की बात खुद चिल्लाकर कबूल करती रही और तमाम वाहन चालकों पर टक्कर मारने के आरोप लगाती रही इसी बीच बिजौली पुलिस ने महिला होमगार्ड को बुलाकर महिला को आटो में बैठाकर पुलिस चौकी भेज दिया राजगढ़ और बिजौली में शराब के नशे में धुत्त नशेड़ियों का हंगामा करना कोई नई बात नहीं है लेकिन किसी नशेड़ी महिला द्वारा हंगामा करने का मामला पहली बार हुआ आज पूरे दिन उक्त महिला की चर्चा लोगों के बीच होती रही।

रिपोर्ट – शेख आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here