Home उत्तर प्रदेश शराब के नशे में धुत पीएसी के जवान ने की हर्ष फायरिंग,...

शराब के नशे में धुत पीएसी के जवान ने की हर्ष फायरिंग, छर्रे लगने से महिला की मौत, कई घायल

29
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आईटीआई सिद्धेश्वर नगर स्थित विवाह घर में देर रात बारात के स्वागत के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में छर्रे लगने से कई लोग घायल हो गए वही एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया वही घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया। जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही जिन्हे ग्वालियर रेफर कर दिया। हर्ष फायरिंग का आरोप झांसी पीएसी में तैनात जवान पर लगाया गया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर आईटीआई स्थित निशा गार्डन में गत रात्रि आयोजित रामेश्वर प्रजापति के पुत्र की शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए समथर के लोहागढ़ व हाल निवासी सिद्धेश्वर नगर निवासी सीताराम अपनी पत्नी के साथ गया था। जैसे ही रामेश्वर के पुत्र की बारात विवाह घर के दरवाजे पहुंची ओर टीका उत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ तभी दोनाला बन्दूक से हर्ष फायरिंग कर दी। जिसमे छर्रे लगने से सीताराम की पत्नी मिथलेश, खुशी, जगन्नाथ, राजीव, राजेश, घायल हो गए। जिसमे मिथलेश की मौत हो गई। वही घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वही बताया जा रहा है की फायरिंग करने वाला जिला महोबा निवासी नरेंद्र प्रजापति जो झांसी पीएसी में तैनात है, ओर फायरिंग के दौरान वह अत्यधिक शराब के नशे में था। बताया जा रहा जिस बंदूक से फायरिंग हुई वह बंदूक एक फौजी की है। पुलिस ने बंदूक और फौजी को हिरासत में ले लिया है। वही पीएसी का जवान मौके से भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here